पीएमसीएच में महंगी-महंगी मशीन, लेकिन सब खराब
एक बार बिगड़ी तो बनी नहीं, पब्लिक को हो रही परेशानीपाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) की प्राय: मशीनें खराब हैं. करोड़-लाखों की ये मशीनें लगने के बाद खराब हुई तो बनने का नाम नहीं ले रही है. गरीब आदमी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उसे या ता बाजार में ऊंची कीमत देकर जांच […]
एक बार बिगड़ी तो बनी नहीं, पब्लिक को हो रही परेशानी
पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) की प्राय: मशीनें खराब हैं. करोड़-लाखों की ये मशीनें लगने के बाद खराब हुई तो बनने का नाम नहीं ले रही है. गरीब आदमी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
उसे या ता बाजार में ऊंची कीमत देकर जांच करवानी पड़ती है अथवा खुद को हालात के हवाले कर देना होता है. इसके पीछे बाजार का दबाव भी माना जाता है. लेकिन पीएमसीएच के अधिकारी इसके लिए मौजूदा व्यवस्था को दोष देते हैं.