सड़क हादसे में दो घायल

टुंडी. धनबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर टुंडी थाना क्षेत्र के कोलहर पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट मे आने पर बाइक सवार विक्की कुमार व रूपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों गांधी नगर मनईटांड़ (धनबाद) के रहनेवाले बताये जाते हैं, जो किसी काम से गिरिडीह जा रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:02 PM

टुंडी. धनबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर टुंडी थाना क्षेत्र के कोलहर पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट मे आने पर बाइक सवार विक्की कुमार व रूपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों गांधी नगर मनईटांड़ (धनबाद) के रहनेवाले बताये जाते हैं, जो किसी काम से गिरिडीह जा रहे थे. ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पुलिस दोनों को सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में भरती कराया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक (जेएच 10एडी 4566) व ट्रक (जेएच 10एल 2535) को जब्त कर लिया है. ट्रक चालक रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version