साक्षरताकर्मी कर्तव्यों का निर्वहन करें : बलजीत कौर
जैनामोड़. प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक उवि बांधडीह में गुरुवार को हुई़ इस दौरान प्रखंड के विभिन्न लोक शिक्षा केंद्रो में पदस्थापित प्रेरकों को कई निर्देश दिये गये. जिला कार्यक्रम समन्वयक बलजीत कौर ने कहा : देश को पूर्ण रूप से साक्षर बनाने में साक्षरताकर्मियों की अहम भूमिका है. उन्होंने सभी लोक शिक्षा केंद्रों की […]
जैनामोड़. प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक उवि बांधडीह में गुरुवार को हुई़ इस दौरान प्रखंड के विभिन्न लोक शिक्षा केंद्रो में पदस्थापित प्रेरकों को कई निर्देश दिये गये. जिला कार्यक्रम समन्वयक बलजीत कौर ने कहा : देश को पूर्ण रूप से साक्षर बनाने में साक्षरताकर्मियों की अहम भूमिका है. उन्होंने सभी लोक शिक्षा केंद्रों की बारी-बारी से जानकारी ली. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार ने कहा : सभी लोक शिक्षा केंद्रों में नियमित रूप से निरक्षरों को पढ़ाया जा रहा है. मौके पर लुकमान अंसारी, संध्या मिश्रा, सावित्री देवी, गोलु बनर्जी, नेपाल, राजीव, पुष्पा आदि मौजूद थे.