छह किताब दुकानों में लगी आग, चार लाख की किताबें खाक

18 बोक 60 (आगजनी की घटना के बाद घटना स्थल का नजारा.)सेक्टर 12 मोड़ स्थित काली मंदिर के पास हुई घटनाबोकारो. सेक्टर 12 मोड़ स्थित काली मंदिर के पास बुधवार की रात छह किताब दुकान में आग लग गयी. इससे लगभग चार लाख रुपये मूल्य की किताबें जल कर राख हो गयी. सभी दुकानों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:02 PM

18 बोक 60 (आगजनी की घटना के बाद घटना स्थल का नजारा.)सेक्टर 12 मोड़ स्थित काली मंदिर के पास हुई घटनाबोकारो. सेक्टर 12 मोड़ स्थित काली मंदिर के पास बुधवार की रात छह किताब दुकान में आग लग गयी. इससे लगभग चार लाख रुपये मूल्य की किताबें जल कर राख हो गयी. सभी दुकानों में शिक्षा जगत से जुड़ी पुरानी किताबें व मैगजीन की खरीदारी कर बेची जाती थी. घटना में मोहम्मद शहजाद, रूकसार अहमद, पिंटू कुमार, जमील अंसारी, मुस्ताक अहमद व माहताब आलम कादरी की दुकान जल कर पूरी तरह से स्वाहा हो गयी. दुकानदारों का कहना है कि आगजनी की इस घटना में किसी शरारती तत्व का हाथ है. रात के समय शरारती तत्व ने किसी एक दुकान में आग लगा दी. इस कारण एक-एक कर किताब की छह दुकानें जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गयी. स्थानीय लोगों ने रात के समय ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड कार्यालय को दी. कुछ देर के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन सब कुछ नष्ट हो चुका था. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से आस-पास के इलाकों में आग फैलने से बच गया.

Next Article

Exit mobile version