ट्रक के धक्के से चिकित्सक घायल

राजगंज. राजगंज युवा समर्पण चौक पर गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे सड़क हादसे में स्थानीय चिकित्सक बीएन प्रसाद बुरी तरह घायल हो गये. जानकारी के अनुसार डॉ प्रसाद अपनी स्पेलेंडर बाइक (जेएच 10एसी 0810) से अपने पुत्र के विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर कतरास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पंचरूखी (खरनी) स्थित अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:02 PM

राजगंज. राजगंज युवा समर्पण चौक पर गुरुवार की शाम करीब 7.30 बजे सड़क हादसे में स्थानीय चिकित्सक बीएन प्रसाद बुरी तरह घायल हो गये. जानकारी के अनुसार डॉ प्रसाद अपनी स्पेलेंडर बाइक (जेएच 10एसी 0810) से अपने पुत्र के विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर कतरास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पंचरूखी (खरनी) स्थित अपने घर लौट रहे थे. राजगंज चौक पर उन्होंने जैसे ही बरवाअड्डा की ओर बाइक मोड़नी चाही तभी सामने आ रहे दस चक्का ट्रक (जेएच 10 एल 9721) ने धक्का मार दिया. हादसे में डॉ प्रसाद का बायां पैर टूट गया है. उनका इलाज राजंगज नर्सिंग होम में चल रहा है. वहंी साथी सवार अनिल कुमार सिंह बाल-बाल बच गये. हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. धक्का मार कर भाग रहे ट्रक को स्थानीय पुलिस ने धावाचिता के पास पकड़ लिया है.

Next Article

Exit mobile version