जज्बा. कार्मेल की 85 छात्राओं को दिया गया फेयरवेल

रुठे ख्वाबों को मना लेंगे, सोई तकदीरें जगा देंगे… फोटो ज्योतिसिमरन शर्मा को मिस कार्मेल का खिताबसंवाददाता. धनबादकार्मेल स्कूल, धनबाद में गुरुवार को 11वीं कक्षा की छात्राओं ने बारहवीं कक्षा की करीब 85 छात्राओं के लिए फेयरवेल (जज्बा : विदाई समारोह) का आयोजन किया. इसमें छह छात्राओं को उपाधि दी गयी, जिसमें मिस कार्मेल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:02 PM

रुठे ख्वाबों को मना लेंगे, सोई तकदीरें जगा देंगे… फोटो ज्योतिसिमरन शर्मा को मिस कार्मेल का खिताबसंवाददाता. धनबादकार्मेल स्कूल, धनबाद में गुरुवार को 11वीं कक्षा की छात्राओं ने बारहवीं कक्षा की करीब 85 छात्राओं के लिए फेयरवेल (जज्बा : विदाई समारोह) का आयोजन किया. इसमें छह छात्राओं को उपाधि दी गयी, जिसमें मिस कार्मेल का खिताब सिमरन शर्मा को मिला. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या डॉ मारग्रेट मैरी, उप प्राचार्या सिस्टर शैरेल एवं अन्य टीचर्स ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. स्वागत नृत्य में पांच छात्राओं ने संगीत की धुनों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी. इसके बाद ‘रुठे ख्वाबों को मना लेंगे, सोई तकदीरें जगा देंगे… पर थीम डांस (जज्बा) प्रस्तुत किया. इस दौरान छात्राओं में सर्टिफिकेट एवं संस्मरण का वितरण किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने ‘है जुनून…, डांट फॉरगेट यू बीलांग…, गो मेक ए डिफ्रेंस… गाने को प्रस्तुत किया एवं तेरी गलियां…, लोचा ए उल्फत…’ आदि गानों पर नृत्य किया. कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ मैरी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन शिवांगी दुबे आदि छात्राओं ने किया. छात्रा संजीवनी ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर शिक्षिका डार्लिन रेडक्वेस्ट, सोनाली सिंह आदि मौजूद थीं.किसे कौन सा खिताबअनामिकामिस वर्सेटाइलसाइमा परवीनमिस कर्टसीनेहा कच्छपमिस एथनिक ब्यूटीपृथा मुखर्जीमिस डेलिजेंटसायंतनी मुस्तफीमिस एसीडूअस

Next Article

Exit mobile version