बच्चियों ने सीखी वेस्ट मटेरियल से क्रिएटिविटी

धनबाद. इनर व्हील क्लब द्वारा आदर्श विद्यालय पानी टंकी पुराना बाजार को दो माह पहले गोद लिया गया था. गोद लेने के बाद से क्लब की सदस्यगण वहां जाकर छात्राओं को क्रिएटिविटी के साथ डेली लाइफ के मेनर्स सीखा रही हैं. गुरुवार को सदस्यों ने छात्राओं के बीच मेहंदी कंपीटीशन कराया. इसमें 60 छात्राओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 12:08 AM

धनबाद. इनर व्हील क्लब द्वारा आदर्श विद्यालय पानी टंकी पुराना बाजार को दो माह पहले गोद लिया गया था. गोद लेने के बाद से क्लब की सदस्यगण वहां जाकर छात्राओं को क्रिएटिविटी के साथ डेली लाइफ के मेनर्स सीखा रही हैं. गुरुवार को सदस्यों ने छात्राओं के बीच मेहंदी कंपीटीशन कराया. इसमें 60 छात्राओं ने भाग लिया. क्लब की समिता परमार एवं गायचीन चांग ने ओरल हाइजीन के विषय में जानकारी दी. माउथ वॉश कैसे करें. खाना खाने के बाद दांतों की सफाई कितना जरूरी है आदि बताया. बच्चियों को टूथब्रश, पेस्ट, माउथ वॉश दिया गया. पियूषा राठौर एवं भारती टेकवानी ने वेस्ट मेटेरियल से क्रिएटिव वर्क करना सिखाया. क्लब की ज्योति व्यास ने बताया बच्चियों के बीच जाकर क्लब की सदस्यों को भी अच्छा लगता है. हमारा प्रयास होता है हर माह बच्चियों को एक्सट्रा क्लास लेकर डेली लाइफ के बारे में जानकारी उपलब्ध करायें.

Next Article

Exit mobile version