सीबीआइ ने खंगाली जीएम की लॉकर
वरीय संवाददाताधनबाद: सीबीआइ ने बीसीसीएल कुस्तौर एरिया के जीएम रहे एसपी सिंह की एसबीआइ बैंक स्थित लॉकर को गुरुवार को खंगाली है. लॉकर में क्या मिला है इसकी जानकारी देने से सीबीआइ अधिकारी कतरा रहे हैं. सीबीआइ को घुस देने के प्रयास में जीएम को पूर्व में सीबीआइ पकड़ी थी. मामले में वह जेल भी […]
वरीय संवाददाताधनबाद: सीबीआइ ने बीसीसीएल कुस्तौर एरिया के जीएम रहे एसपी सिंह की एसबीआइ बैंक स्थित लॉकर को गुरुवार को खंगाली है. लॉकर में क्या मिला है इसकी जानकारी देने से सीबीआइ अधिकारी कतरा रहे हैं. सीबीआइ को घुस देने के प्रयास में जीएम को पूर्व में सीबीआइ पकड़ी थी. मामले में वह जेल भी गये थे. अभी वह बीसीसीएल मुख्यालय में पोस्टेड हैं. कुस्तौर एरिया में करोड़ों के ठेका घपले में जीएम का नाम आया था.