profilePicture

पॉलिटेक्निक छात्रावास में रहने वाले छात्र पहुंचे समाहरणालय

डीसी से नहीं हुई मुलाकात, निराश लौटेधनबाद. जर्जर छात्रावास भवन, बिजली व शौचालय की समस्याओं की शिकायत को लेकर छात्रावास में रहने वाले राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व माइनिंग पॉलिटेक्निक निरसा के कई छात्र गुरुवार को डीसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे. हालांकि घंटों प्रतीक्षा करने के बाद भी डीसी के समाहरणालय नहीं पहुंचने पर सभी छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 12:08 AM

डीसी से नहीं हुई मुलाकात, निराश लौटेधनबाद. जर्जर छात्रावास भवन, बिजली व शौचालय की समस्याओं की शिकायत को लेकर छात्रावास में रहने वाले राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व माइनिंग पॉलिटेक्निक निरसा के कई छात्र गुरुवार को डीसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे. हालांकि घंटों प्रतीक्षा करने के बाद भी डीसी के समाहरणालय नहीं पहुंचने पर सभी छात्र लौट आये. छात्रों ने बताया कि शुक्रवार को फिर समाहरणालय आयेंगे और अपनी समस्याओं से डीसी को अवगत करायेंगे. छात्रों का कहना है कि बिजली नहीं रहने से पढ़ने-लिखने में काफी परेशानी होती है, वहीं रात में शौचालय जाने में भी डर लगता है. छात्रावास का भवन भी जर्जर हो गया है. जान-माल की क्षति का हमेशा डर लगा रहता है.कौन हल करेगा हमारी समस्या : छात्र छात्रों ने बताया कि वह उपायुक्त से यह जानने आये हैं कि उनकी हॉस्टल की समस्या के निदान आखिर कहां से होगा. वह गरीब छात्र हैं,उनके पास उतनी राशि नहीं कि वह पढ़ाई के खर्च से ज्यादा रकम लगा कर लॉज या किसी अन्य भाड़े के मकान में रह कर पढ़ाई करें. जर्जर हॉस्टल में संस्थान प्रबंधन उन्हें उनके भाग्य पर रहने को छोड़ दिया है. प्राचार्य कहते हैं कि वह विभाग व सरकार से केवल अपील कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि बिजली की परेशानी से अंधेरे में रहना व शौच के लिए जंगल झाड़ जाना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version