अभिभावक जायेंगे राजा को लाने
धनबाद. गोरखपुर चाइल्ड लाइन को मिले 12 वर्षीय बालक को लाने उसके अभिभावक गोरखपुर जायेंगे. गुरुवार को चासनाला, झरिया में रहनेवाले उसके बड़े पापा आशीष कुमार दास ने चाइल्ड लाइन, धनबाद से संपर्क किया. स्पेशल जूविनाइल पुलिस यूनिट के प्रदीप पांडेय ने बताया कि बच्चे के अभिभावक ने हमसे संपर्क किया है. प्रभात खबर ने […]
धनबाद. गोरखपुर चाइल्ड लाइन को मिले 12 वर्षीय बालक को लाने उसके अभिभावक गोरखपुर जायेंगे. गुरुवार को चासनाला, झरिया में रहनेवाले उसके बड़े पापा आशीष कुमार दास ने चाइल्ड लाइन, धनबाद से संपर्क किया. स्पेशल जूविनाइल पुलिस यूनिट के प्रदीप पांडेय ने बताया कि बच्चे के अभिभावक ने हमसे संपर्क किया है. प्रभात खबर ने गुरुवार के अंक में बच्चे के गोरखपुर में मिलने की खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद उसके अभिभावक ने चाइल्ड लाइन को संपर्क किया.