जाली चेक से 1.97 लाख की निकासी, प्राथमिकी
संवाददाता, धनबादबैंक ऑफ इंडिया की बाबूडीह शाखा से जाली चेक के जरिये एक लाख 97 हजार दो सौ रुपये की निकासी कर ली गयी. बैंक प्रबंधक भारती कुमारी ने गुरुवार को धनबाद थाना में भूली सी ब्लॉक निवासी बालेश्वर शर्मा के पुत्र दीपक कुमार पर फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच […]
संवाददाता, धनबादबैंक ऑफ इंडिया की बाबूडीह शाखा से जाली चेक के जरिये एक लाख 97 हजार दो सौ रुपये की निकासी कर ली गयी. बैंक प्रबंधक भारती कुमारी ने गुरुवार को धनबाद थाना में भूली सी ब्लॉक निवासी बालेश्वर शर्मा के पुत्र दीपक कुमार पर फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्या है मामलाबैंक प्रबंधक ने पुलिस को बताया दीपक ने गत चार अक्तूबर को बैंक में नया एकाउंट खुलवाया. उसका खाता नंबर 587510110003132 है. उसे एटीएम कार्ड भी जारी कर दिया गया. 14 नवंबर को बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ (यूपी) द्वारा निर्गत चेक संख्या 016598 जारी किया गया. चेक पर 1, 97, 200 रुपये की रकम अंकित थी. दीपक ने चेक को जमा किया और उसके खाता में पूरी रकम चली गयी. उसने बारी-बारी से एटीएम से रकम निकाल ली. उधर बैंक ने चेक को जांच के लिए लखनऊ भेजा. चेक वृंदावन बोटलर्स लिमिटेड द्वारा जारी किया गया था. कंपनी ने बैंक को जानकारी दी कि उसकी कंपनी से किसी को भी इस तरह का चेक जारी नहीं किया गया है. बैंक अधिकारी ने पुलिस की शरण ली.