नावाडीह की उप मुखिया जिंदा है या मुरदा?
0 परिजन कहते हैं मर गयी, डॉक्टर कह रहे कोमा में 0 भारी हंगामा के बाद बुलायी गयी पुलिस फोटो एसाइन है बना वरीय संवाददाता, धनबाद गुरुवार की शाम से रात तक बरटांड़ स्थित शहर के जालान अस्पताल में अजीबो-गरीब स्थिति देखने को मिली. यहां नावाडीह की उप मुखिया मीना देवी भरती है. परिजनों का […]
0 परिजन कहते हैं मर गयी, डॉक्टर कह रहे कोमा में 0 भारी हंगामा के बाद बुलायी गयी पुलिस फोटो एसाइन है बना वरीय संवाददाता, धनबाद गुरुवार की शाम से रात तक बरटांड़ स्थित शहर के जालान अस्पताल में अजीबो-गरीब स्थिति देखने को मिली. यहां नावाडीह की उप मुखिया मीना देवी भरती है. परिजनों का कहना है कि उसकी मौत हो गयी है. अस्पताल वाले बिल बढ़ाने के लिए उसे जिंदा बता रहे हैं. जबकि चिकित्सकों का कहना है कि महिला की स्थिति गंभीर है, वह कोमा है. लेकिन मौत नहीं हुई है. इस सवाल पर घंटों हंगामा होता रहा. पुलिस बुला ली गयी. देर रात तक स्थिति दोनों पक्ष अपने-अपने दावों पर डटा था. क्या है मामला मीना देवी को उल्टी हुई थी. तबीयत खराब होने के बाद उसे 16 दिसंबर (मंगलवार) को जालान अस्पताल में भरती कराया गया. इसके बाद बाद तबीयत लगातार खराब होती चली गयी. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. इधर, परिजनों के अनुसार गुरुवार को कुछ शक हुआ, महिला कुछ बोल या सुन नहीं रही थी. सांस भी नहीं चल रही थी. हालांकि चिकित्सक गंभीर होने की बात कहते रहे. इसे लेकर अंतत: परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने के बाद कई पंचायत व जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंच कर परिजनों के पक्ष में हंगामा किया. बसपा नेता त्रिवेणी दास ने कहा कि चिकित्सक जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं. अंदर में किसी परिजन को नहीं जाने दिया जा रहा है. अगर महिला जिंदा है, तो चिकित्सक खुल कर क्यों नहीं बोल रहे हैं. पुलिस बल तैनात स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक परिजन अपनी मांगों पर डटे थे. इधर, पुलिस दोनों पक्षों को बुला कर बातचीत करवा रही थी.