-आरा पुलिस धनबाद पहुंची
धनबाद. बिहार के आरा में मण्णापुरम गोल्ड फाइनांस की ब्रांच में मंगलवार को हुई भीषण डकैती में शामिल अपराधियों की खोज में बिहार पुलिस धनबाद में कर रही है. सीसीटीवी कैमरे में आये छह डकैतों का फोटो लेकर आरा पुलिस की एक टीम गुरुवार को धनबाद आयी. जोड़ापोखर, भौंरा समेत अन्य थाना में फोटो दिखाया […]
धनबाद. बिहार के आरा में मण्णापुरम गोल्ड फाइनांस की ब्रांच में मंगलवार को हुई भीषण डकैती में शामिल अपराधियों की खोज में बिहार पुलिस धनबाद में कर रही है. सीसीटीवी कैमरे में आये छह डकैतों का फोटो लेकर आरा पुलिस की एक टीम गुरुवार को धनबाद आयी. जोड़ापोखर, भौंरा समेत अन्य थाना में फोटो दिखाया गया. बताया जाता है कि एक अपराधी का हुलिया जामाडोबा के एक क्रिमिनल से मिल रहा है.