मानव जाति के लिए लाभकारी है मुद्रा चिकित्सा
धनबाद: श्री भगवती जागरण कमेटी द्वारा शक्ति मंदिर में मुद्रा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. गुरुवार को शिविर का उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी ने किया. ओशो धारा संघ दिल्ली से आये दिनेश पुरी साधकों को हाथ की उंगलियों की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से जटिल बीमारियों का इलाज बतायेंगे. श्री पुरी […]
धनबाद: श्री भगवती जागरण कमेटी द्वारा शक्ति मंदिर में मुद्रा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. गुरुवार को शिविर का उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी ने किया.
ओशो धारा संघ दिल्ली से आये दिनेश पुरी साधकों को हाथ की उंगलियों की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से जटिल बीमारियों का इलाज बतायेंगे. श्री पुरी बताते हैं कि आज का लाइफ स्टाइल पहले के लाइफ स्टाइल से एकदम भिन्न है, जिस कारण असाध्य एवं जटिल बीमारियों के चपेट में मानव आ रहा है. हमारे ऋषि मुनि योग के माध्यम से लंबी आयु जीते हैं. हम अपनी प्राचीन कला को भूलते जा रहे हैं.
मुद्रा चिकित्सा प्राचीन कलाओं में एक है. इसे नियमित करने से मधुमेह, रक्तचाप, गठिया, माइग्रेन, टेंशन जैसे बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है. शिविर 19 से 21 दिसंबर तक सुबह साढ़े सात से संध्या साढ़े सात बजे तक चलेगा. मौके पर कमेटी के सचिव अरुण भंडारी, सोमनाथ प्रूथी, प्रमोद सचदेवा, चंद्रशेखर शास्त्री, गौरव अरोड़ा, रवि गंडोत्र, प्राणांजलि, करुणोश आदि उपस्थित थे.