बरवाअड्डा: गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत आसनबनी- 1 पंचायत के खैरबाड़ी व सुखलकाड़ा गांव में बुधवार देर रात ठंड लगने से दो आदिवासी महिलाओं की मौत हो गयी़ खैरबाड़ी सुखी देवी टुडू (60) एवं सुखलकाड़ा की सुखी देवी मुमरू (56) रोज की तरह शाम को खाना खाकर सो गयीं. सुबह जब परिजन उठाने गये तो देखा कि दोनों अचेत पड़ी हैं. हिलाने-डुलाने पर भी नहीं उठीं तो इसकी सूचना गांव वालों को दी़.
ठंड से बचने को नहीं थे कंबल-रजाई : मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से ठंड काफी बढ़ गयी है़ हमारे पास शरीर ढकने के लिए कंबल रजाई कुछ भी नहीं है़ सरकारी सहायता के नाम पर हमें कुछ भी नहीं मिलता है़ ठंड लगने के कारण ही हमारे परिजनों की मौत हुई है़ हमें दुख है कि ठंड से अपने परिजनों को नहीं बचा पाये.
गांव में पसरा है सन्नाटा : एक-दूसरे से सटे दोनों गांवों में एक साथ दो महिलाओं की मौत बाद पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों में सरकार के प्रति जबरदस्त गुस्सा है़ इस संबंध में पंचायत के उपमुखिया कुलदीप पंडित ने कहा कि बीडीओ से मिल कर पीड़ित परिवार को यथासंभव सहायता दिलाऊंगा़
प्रखंडों में पड़े हैं 27 हजार कंबल : धनबाद के लगभग एक लाख 35 हजार बीपीएल परिवारों के लिए जिला कल्याण विभाग ने मात्र 27 हजार कंबल दिये हैं. विभाग की मानें तो अंचल व प्रखंडों में अक्तूबर में ही कंबल उपलब्ध करा दिये गये हैं. लेकिन जरूरतमंदों को कंबल अभी तक नहीं मिला.
पीएमसीएच में कम पड़े कंबल : पांच सौ बेड वाले अस्पताल पीएमसीएच में मरीजों को प्रबंधन ने जो कंबल मुहैया कराया है, वह कम पड़ गये हैं. मजबूरी में लोग बाहर से ही कंबल व चादर ला रहे हैं.
स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में कई महिलाओं को कंबल नहीं मिला है. आइसीयू सहित कुछ जगहों पर नाम के लिए एक-दो कंबल मरीजों के बेड पर देखने को मिले.