धर्म परिवर्तन का केस दर्ज, आरोपी गया जेल
धनबाद/धनसार: धनसार थानांतर्गत शंकर नगर (बरमसिया) में एक परिवार के जबरन धर्मातरण की कोशिश में गिरफ्तार बस्ताकोला निवासी राजा पास्टर उर्फ माइकल नूह राजा उर्फ नौशाद खान को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पीटने के बाद उसे धनसार पुलिस के हवाले किया था. पुलिस ने भादवि की धारा […]
धनबाद/धनसार: धनसार थानांतर्गत शंकर नगर (बरमसिया) में एक परिवार के जबरन धर्मातरण की कोशिश में गिरफ्तार बस्ताकोला निवासी राजा पास्टर उर्फ माइकल नूह राजा उर्फ नौशाद खान को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पीटने के बाद उसे धनसार पुलिस के हवाले किया था.
पुलिस ने भादवि की धारा 295 ए, 298 और 420 के तहत धोखाधड़ी व प्रलोभन दे जबरन धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस काम में कोयलांचल में एक बड़ा नेट वर्क काम कर रहा है. कई मामले प्रकाश में नहीं आते.
पहले भी गया है जेल
नौशाद बास्ताकोला से एक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर रफ्फू चक्कर हो गया था. इस मामले में पुलिस ने उसे पकड़ा और जेल भेजा था. कुछ साल पहले झरिया पुलिस ने तांबा-पीतल चोरी के मामले में भी उसे जेल भेजा था. लोगों का कहना है कि नौशाद लोगों को अपनी पहुंच व पहचान का धौंस दिखाता था. अपने को पुलिस का वरीय पदाधिकारी बताता था. अपनी बाइक में पुलिस के प्रतीक चिह्न का इस्तेमाल करता था. नौशद खान के पिता बीसीसीएल के रिटायर कर्मचारी हैं.