डीसीए बी डिवीजन के कार्यक्रम घोषित
धनबाद. डीसीए की मेजबानी में होने वाले बी डिवीजन्निक्रकेट लीग के कार्यक्रम घोषित कर दिये गये हैं जो इस प्रकार है. ग्रुप ए: 20 दिसंबर- रेड बुल्स बनाम डीएवी वारियर, 24 दिसंबर- डीएवी वारियर बनाम संत थॉमस सीए, 27 दिसंबर- मटकुरिया रॉयल क्लब बनाम मां सरस्वती क्लब, 30 दिसंबर- रेड बुल्स बनाम संत थॉमस सीए, […]
धनबाद. डीसीए की मेजबानी में होने वाले बी डिवीजन्निक्रकेट लीग के कार्यक्रम घोषित कर दिये गये हैं जो इस प्रकार है. ग्रुप ए: 20 दिसंबर- रेड बुल्स बनाम डीएवी वारियर, 24 दिसंबर- डीएवी वारियर बनाम संत थॉमस सीए, 27 दिसंबर- मटकुरिया रॉयल क्लब बनाम मां सरस्वती क्लब, 30 दिसंबर- रेड बुल्स बनाम संत थॉमस सीए, 5 जनवरी- रेड बुल्स बनाम मटकुरिया रॉयल क्लब, 7 जनवरी- डीएवी वारियर बनाम मटकुरिया रॉयल क्लब, 9 जनवरी- रेड बुल्स बनाम मां सरस्वती क्लब, 10 जनवरी- संत थॉमस बनाम मां सरस्वती क्लब, 11 जनवरी- डीएवी वारियर बनाम मां सरस्वती, 13 जनवरी- संत थॉमस बनाम मटकुरिया रॉयल क्लब. ग्रुप बी : 22 दिसंबर- लोदना सीए बनाम जय शिव क्लब,23 दिसंबर- बस्ताकोला सीए बनाम जय शिव क्लब, 25 जनवरी- शिव शक्ति क्लब बनाम बस्ताकोला सीए, 26 दिसंबर- आंबेडकर राइज क्लब बनाम शिव शक्ति क्लब, 29 दिसंबर- शिव शक्ति क्लब बनाम लोदना सीए, 31 दिसंबर- शिव शक्ति बनाम जय शक्ति क्लब, 3 जनवरी- बस्ताकोला सीए बनाम लोदना सीए, 6 जनवरी- आंबेडकर राइज क्लब बनाम लोदना सीए, 8 जनवरी- बस्ताकोला सीए बनाम आंबेडकर राइज क्लब, 12 जनवरी- आंबेडकर बनाम जय शिव शक्ति. सभी मैच लोदना मैदान में सुबह 9.45 बजे से खेले जायेगंे.