शरत दुदानी ने ठीक करवाया चापाकल
गोविंदपुर. सिंदरी से निर्दलीय चुनाव लड़े रहे शरत दुदानी ने शुक्रवार को धमकडीह में पिछले दो साल से खराब पड़े चापाकल को व्यक्तिगत खर्च से ठीक करवाया. ग्रामीणों ने इसके लिए उनसे अनुरोध किया था. मौके पर देवेंद्र पंडित, बीरबल पंडित, हरिपद गोप, भुच्चू गोप, सुमन देवी, प्रमिला देवी, भगवती देवी, आशा देवी मौजूद थीं.प्रभात […]
गोविंदपुर. सिंदरी से निर्दलीय चुनाव लड़े रहे शरत दुदानी ने शुक्रवार को धमकडीह में पिछले दो साल से खराब पड़े चापाकल को व्यक्तिगत खर्च से ठीक करवाया. ग्रामीणों ने इसके लिए उनसे अनुरोध किया था. मौके पर देवेंद्र पंडित, बीरबल पंडित, हरिपद गोप, भुच्चू गोप, सुमन देवी, प्रमिला देवी, भगवती देवी, आशा देवी मौजूद थीं.