सीबीआइ व विजिलेंस की सरप्राइज चेकिंग

सीएमपीएफ के बाबुओं के खिलाफ है शिकायत पैसे नहीं देने पर भुगतान में की जाती है देरीवरीय संवाददाताधनबाद. सीएमपीएफ में विजिलेंस व सीबीआइ ने शुक्रवार को सरप्राइज चेकिंग शुरू की. देर रात तक दोनों एजेंसियों की टीम सीएमपीएफ की फाइल खंगाल रही थी. फाइलों की स्क्रूटनी की जा रही है. कुछ फाइल भी जब्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:03 PM

सीएमपीएफ के बाबुओं के खिलाफ है शिकायत पैसे नहीं देने पर भुगतान में की जाती है देरीवरीय संवाददाताधनबाद. सीएमपीएफ में विजिलेंस व सीबीआइ ने शुक्रवार को सरप्राइज चेकिंग शुरू की. देर रात तक दोनों एजेंसियों की टीम सीएमपीएफ की फाइल खंगाल रही थी. फाइलों की स्क्रूटनी की जा रही है. कुछ फाइल भी जब्त की गयी है, जिसकी स्क्रूटनी में समय लग सकता है. रिटायर्ड होने के बाद सीएमपीएफ में जमा रकम भुगतान लेने वालों ने सीबीआइ व विजिलेंस को शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि क्लर्क व डिलिंग असिस्टेंट मनमानी करते हैं. पैसे लेकर वैसे लोगों की फाइल भुगतान के लिए अधिकारी के पास पहले भेज देते हैं जो बाद में आवेदन देते हैं. पैसे नहीं देने वालों की फाइल महीनों तक लटका कर रखी जाती है. बेवजह फाइल में कमी दिखायी जाती है. पैसे देने पर उसी फाइल को सभी प्रक्रिया पूरी कर आगे बढ़ा दी जाती है. शिकायत के आलोक में सीबीआइ व विजिलेंस की टीम ने सीएमपीएफ ऑफिस में दबिश दी. एजेंसी की चेकिंग से हड़कंप मची हुई है. बाबुओं के टेबल पर रखी एक-एक फाइल की दोनों एजेंसी की टीम जांच कर रही है. जांच में कुछ खामियां पायी गयीहै. वर्जनशिकायत के आलोक में सीबीआइ व विजिलेंस की ज्वाइंट सरप्राइज चेकिंग चल रही है. फाइल की स्क्रूटनी की जा रही है. जैसी गड़बड़ी मिलेगी, उस आधार पर कार्रवाई की जायेगी. पीके माजी, एसपी सीबीआइ, धनबाद

Next Article

Exit mobile version