को-ऑपरेटिव चुनाव में 24 उम्मीदवार

धनबाद कोल बोर्ड कर्मचारी साख सहयोग समिति लिमिटेडसंवाददाता, धनबादधनबाद कोल बोर्ड कर्मचारी साख सहयोग समिति लिमिटेड की प्रबंध कमेटी के चुनाव में शुक्रवार को 23 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान मंे है. आज इन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. चुनाव पदाधिकारी सह झरिया प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:03 PM

धनबाद कोल बोर्ड कर्मचारी साख सहयोग समिति लिमिटेडसंवाददाता, धनबादधनबाद कोल बोर्ड कर्मचारी साख सहयोग समिति लिमिटेड की प्रबंध कमेटी के चुनाव में शुक्रवार को 23 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान मंे है. आज इन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. चुनाव पदाधिकारी सह झरिया प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी छोटे लाल प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन, सचिव पद के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवार और आठ सदस्य के लिए सोलह उम्मीदवार मैदान में है. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह को मछली, अजीत बहादुर सिंह को टीवी, दुखी राउत को कार, सचिव पद के निरंजन राय को तितली, पीके सिन्हा को हवाई जहाज, राजेश कुमार सिन्हा को चापानल और कोषाध्यक्ष पद के उमा चरण यादव को तराजू एवं देवानंद पासवान को कप प्लेट चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. सदस्य पद के लिए महेंद्र कुमार रजवार को कलश, अर्जुन कुमार सिंह को टेबल घड़ी, उमेश कुमार टेबल पंखा, कृष्णा सिंह घड़ी, केके सागर कुरसी, गणेश भुइंया मोबाइल, वीरेंद्र प्रसाद टेबल, रामनंदन दास सेब, रामू महतो कुदाल, रंजीत कुमार सिंह स्कूटर, सीता राम गोप सिलिंग फैन, सुकेश कुमार ओझा अलमारी, सुशील कुमार सिंह सिलाई मशीन, सरजू मंडल मोटरसाइकिल और हरेंद्र शर्मा को बल्ला छाप आवंटित किया गया है. चुनाव अधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि 28 दिसंबर को मतदान एवं मतदान के बाद मतों की गणना होगी. कुल 5713 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version