धनबाद-पटना इंटर सिटी का ठहराव पटना साहिब पर
धनबाद . श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 348वें जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 20 से 03 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर अप एवं डाउन दिशा की 20 जोड़ी गाडि़यों का अस्थायी रूप से दो-दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. इसमें 13331/13332 पटना-धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस […]
धनबाद . श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 348वें जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 20 से 03 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर अप एवं डाउन दिशा की 20 जोड़ी गाडि़यों का अस्थायी रूप से दो-दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. इसमें 13331/13332 पटना-धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित मेन लाइन में चलने वाली 20 गाडि़यों का ठहराव दिया गया है.