दर्जनों जमसं (कुंती गुट) में शामिल
फोटो मेल सेपुटकी. जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के संयुक्त महामंत्री संजीव सिंह की उपस्थिति में पीबी एरिया गेस्ट हाउस में दर्जनों नवयुवक युवा जमसं में शामिल हुए. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जनता मजदूर संघ जात की नहीं जमात की राजनीति करता है. इस अवसर पर केंद्रीय सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा, पीबी […]
फोटो मेल सेपुटकी. जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के संयुक्त महामंत्री संजीव सिंह की उपस्थिति में पीबी एरिया गेस्ट हाउस में दर्जनों नवयुवक युवा जमसं में शामिल हुए. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि जनता मजदूर संघ जात की नहीं जमात की राजनीति करता है. इस अवसर पर केंद्रीय सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा, पीबी प्रोजेक्ट सचिव विजय कुमार, जीतेंद्र यादव, सूर्यदेव चौधरी आदि उपस्थित थे. शामिल होने वालों में रूपेश पासवान, मुन्ना सिंह, उदय सिंह चौधरी, रतन लाल तांती, रंजन सिंह चौधरी, बबलू महतो आदि शामिल हैं.