बायो टेक पार्ट थ्री के स्टूडेंट्स प्राचार्य से मिले

धनबाद: पीके राय कॉलेज में वोकेशनल कोर्स बायोटेक पार्ट थ्री के छात्रों ने सोमवार को अपनी प्रायोगिक परीक्षा न होने पर हंगामा किया. नेतृत्व युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव कर रहे थे. उक्त छात्र प्राचार्य डॉ.डीके वर्मा से मिले. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बायोटेक पार्ट थ्री का रिजल्ट भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2013 9:49 AM

धनबाद: पीके राय कॉलेज में वोकेशनल कोर्स बायोटेक पार्ट थ्री के छात्रों ने सोमवार को अपनी प्रायोगिक परीक्षा न होने पर हंगामा किया. नेतृत्व युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव कर रहे थे. उक्त छात्र प्राचार्य डॉ.डीके वर्मा से मिले. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में बायोटेक पार्ट थ्री का रिजल्ट भी हो गया लेकिन उनकी अभी तक प्रायोगिक परीक्षा भी नहीं हुई है. रिजल्ट में देरी होने के चलते बाहर नामांकन लेने को इच्छुक स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है.

क्या है मामला

विवि से घोषित तिथि के अनुसार इनकी प्रायोगिक परीक्षा 1 से 5 जुलाई तक होनी थी. लेकिन परीक्षक का स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण परीक्षा नहीं हो सकी. कॉलेज ने बाद में परीक्षा लेने का वादा किया था लेकिन उसमें विलंब होने से स्टूडेंट्स आक्रोशित थे. ऐसे छात्रों की संख्या 16 है. प्राचार्य का कहना है कि परीक्षा के मामले में निर्णय कॉलेज के हाथ में नहीं होता . परीक्षा न होने की स्थिति में परीक्षा विभाग को सूचना दी गयी. नयी तिथि उसे भेजनी थी. सोमवार को बात करने पर विवि ने स्पष्ट किया है कि 11-14 जुलाई के बीच परीक्षा हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version