भारत सेवाश्रम संघ की मोबाइल मेडिकल सेवा आज से
– बराहगढ़ी में लगेगा नि:शुल्क जांच शिविर धनबाद. भारत सेवाश्रम संघ के धनबाद शाखा भूईंफोड़ मंदिर की ओर से रविवार को ढांगी के बराहगढ़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में गरीब आदिवासियों-ग्रामीण मरीजों के नाक, कान, आंख, पेट व त्वचा रोगों सहित अन्य स्वास्थ्य […]
– बराहगढ़ी में लगेगा नि:शुल्क जांच शिविर धनबाद. भारत सेवाश्रम संघ के धनबाद शाखा भूईंफोड़ मंदिर की ओर से रविवार को ढांगी के बराहगढ़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में गरीब आदिवासियों-ग्रामीण मरीजों के नाक, कान, आंख, पेट व त्वचा रोगों सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की भी जांच होगी. साथ ही मुफ्त में दवा भी दी जायेगी. शिविर के साथ ही भारत सेवा संघ की धनबाद शाखा की बहुप्रतीक्षित मोबाइल मेडिकल सेवा की शुरुआत की जायेगी.