डॉक्टरों पर विश्वास करे जनता : डॉ एके सिंह

फोटोसंवाददाता, धनबाद. डॉक्टरों पर जनता विश्वास करे, कोई डॉक्टर यह नहीं चाहता की उसके मरीज को कुछ हो. हमेशा डॉक्टर हरहाल में अपने मरीज को बचाने की कोशिश करते हैं. उसके बावजूद डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज करना काफी शर्मनाक है. यह बातें आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने शनिवार को जालान हॉस्पिटल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 11:02 PM

फोटोसंवाददाता, धनबाद. डॉक्टरों पर जनता विश्वास करे, कोई डॉक्टर यह नहीं चाहता की उसके मरीज को कुछ हो. हमेशा डॉक्टर हरहाल में अपने मरीज को बचाने की कोशिश करते हैं. उसके बावजूद डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज करना काफी शर्मनाक है. यह बातें आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने शनिवार को जालान हॉस्पिटल में प्रेसवार्ता में कही. श्री सिंह ने पिछले दिनों जालान हॉस्पिटल में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अगर इस तरह की घटना पर जल्द रोक नहीं लगी तो वो दिन दूर नहीं जब कोई भी डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन अपने यहां इमरजेंसी मरीजों को एडमिट करेंगे. डॉक्टरों की कमी है. यही हाल रहा तो कोई अपने बच्चे को डॉक्टर नहीं बनाना चाहेगा. वहीं सीएमएस डॉ एएम राय ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन से मामले पर ठोस कार्रवाई करने व सुरक्षा की मांग की है. साथ ही जालान अस्पताल में घटना में जिला प्रशासन से मिली मदद के लिए डीसी, एसपी व डीएसपी को धन्यवाद दिया. मौके पर डा इंद्र प्रसाद व डॉ एनके सिंह आदि थे.