संत मैरी चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

तसवीर प्रतीक कीधनबाद. जीइएल चर्च धनबाद द्वारा शनिवार को संत मैरी चर्च में क्रिसमस गैदरिंग किया गया. शुरुआत बीसीसीएल के जीएम पर्सनल सोलोमन कुदादा ने कैंडल जला कर किया. नन्हीं बच्ची अर्पिता रेचल ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. क्रिसमस संदेश में नीलकांत गुडि़या ने कहा परमपिता ने अपने बेटे यीशु को हमारे उद्धार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 11:02 PM

तसवीर प्रतीक कीधनबाद. जीइएल चर्च धनबाद द्वारा शनिवार को संत मैरी चर्च में क्रिसमस गैदरिंग किया गया. शुरुआत बीसीसीएल के जीएम पर्सनल सोलोमन कुदादा ने कैंडल जला कर किया. नन्हीं बच्ची अर्पिता रेचल ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. क्रिसमस संदेश में नीलकांत गुडि़या ने कहा परमपिता ने अपने बेटे यीशु को हमारे उद्धार के लिए जमीं पर भेजा है. मानव जीवन आनंदमय बने. अपने हृदय में प्रभु यीशु को बसायें. उनकी महिमा गायें. यूथ ग्रुप ने ‘तुझको बचाने आया, मुझको बचाने आया, आया यीशु स्वर्ग छोड़ के अपने पिता से हमारा नाता जोड़ने..’, यूथ क्लब धनबाद ने ‘चरनी ऊपरे का तारा टिमटिम चमकेला, तारा ना लागे प्रभु यीशु चमकेला गीत गाकर वातावरण को यीशुमय बनाया. संडे स्कूल धनबाद के बच्चों ने यीशु मसीह के जन्म संदेश को लघु नाटिका के माध्यम से जीवंत किया. मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट एरदन एक्का, डीएसपी बिजिलेंस अंबर लकड़ा, अजीत मरांडी, संतोष होरो, विनोद कुजूर, आशिष हेरेंज, रोशन बरूआ आदि उपस्थित थे. संचालन मिसेज बारला ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रोशन बरवा ने किया.

Next Article

Exit mobile version