जीएन कॉलेज में पैरेंट्स मीट

धनबाद. जीएन कॉलेज बैंक मोड़ कैंपस में शनिवार को डिपार्टमेंट ऑफ वोकेशनल स्टडी विभाग की ओर से पैरेंट मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीसीए स्टूडेंट्स के कुल 35 अभिभावक शामिल हुए. विभागाध्यक्ष डॉ संजय प्रसाद ने मौके पर आये अभिभावकों को न केवल उनके छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन से अवगत कराया, बल्कि उनसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 1:02 AM

धनबाद. जीएन कॉलेज बैंक मोड़ कैंपस में शनिवार को डिपार्टमेंट ऑफ वोकेशनल स्टडी विभाग की ओर से पैरेंट मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीसीए स्टूडेंट्स के कुल 35 अभिभावक शामिल हुए. विभागाध्यक्ष डॉ संजय प्रसाद ने मौके पर आये अभिभावकों को न केवल उनके छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन से अवगत कराया, बल्कि उनसे पढ़ाई का फीड बैक भी लिया. डॉ संजय प्रसाद ने बताया कि अभिभावकों ने पढ़ाई व व्यवस्था पर संतोष जताया साथ ही कॉलेज द्वारा घर में स्टूडेंट्स केयर रखने के लिए की गयी अपील को भी स्वीकार किया. कौन-कौन थे मौजूद : पैरेंट्स मीट में अभिभावकों की सुनने के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. संजय प्रसाद के अलावा प्रो. पुष्पा तिवारी, प्रो उदय सिंह, प्रो रमेश तथा प्रो अमरदीप गोराईं थे. कई विषय के पैरेंट्स मीट आज : इसी कैंपस में कई अन्य विषयों के लिए रविवार को पैरेंट्स मीट होगी. 11.00 बजे अर्थशास्त्र की, 12.00 बजे हिंदी की तथा 1.00 बजे पॉल साइंस का पैरेंट्स मीट होगी.

Next Article

Exit mobile version