प्रैक्टिकल करने कॉलेज निकली पीजी छात्र गायब
मामला : पीके राय कॉलेज का अभिभावक परेशान, कॉलेज पहुंची ही नहीं धनबाद. पीके राय कॉलेज की पीजी की एक छात्र शुक्रवार से गायब है. अभिभावकों के अनुसार सेकेंड सेमेस्टर साइंस की यह छात्र शुक्रवार की सुबह प्रैक्टिकल के लिए घर से निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर अभिभावक परेशान हो गये. […]
मामला : पीके राय कॉलेज का
अभिभावक परेशान, कॉलेज पहुंची ही नहीं
धनबाद. पीके राय कॉलेज की पीजी की एक छात्र शुक्रवार से गायब है. अभिभावकों के अनुसार सेकेंड सेमेस्टर साइंस की यह छात्र शुक्रवार की सुबह प्रैक्टिकल के लिए घर से निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर अभिभावक परेशान हो गये. उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दी है.
शनिवार की सुबह अभिभावक कॉलेज पहुंचे तो विभाग से पता चला कि शुक्रवार को कई छात्रएं प्रैक्टिकल करने आयी थीं, लेकिन उक्त छात्र पहुंची ही नहीं थी.
छात्र कॉलेज आयी ही नहीं थी : प्रो. इंचार्ज डॉ आरसी प्रसाद ने बताया कि गायब छात्र की वजह से उसके परिवार वाले काफी परेशान हैं, लेकिन वह छात्र शुक्रवार को कॉलेज आयी ही नहीं थी. यह बात विभाग से पता चली है.