ट्रेन से गिर कर महिला घायल
गोमो. कोडरमा-पहाड़पुर रेलखंड पर बसकटवा हॉल्ट के निकट एक महिला घायल अवस्था में पड़ी मिली. बसकटवा स्टेशन मास्टर ने तुरंत महिला को इलाज के लिए कोडरमा भेज दिया़ जानकारी के अनुसार महिला शनिवार की रात किसी ट्रेन से गिर कर घायल हुई है. हिरोडीह की रहनेवाली घायल महिला का नाम गुडि़या देवी (50) है. फिलहाल […]
गोमो. कोडरमा-पहाड़पुर रेलखंड पर बसकटवा हॉल्ट के निकट एक महिला घायल अवस्था में पड़ी मिली. बसकटवा स्टेशन मास्टर ने तुरंत महिला को इलाज के लिए कोडरमा भेज दिया़ जानकारी के अनुसार महिला शनिवार की रात किसी ट्रेन से गिर कर घायल हुई है. हिरोडीह की रहनेवाली घायल महिला का नाम गुडि़या देवी (50) है. फिलहाल घायल महिला सदर अस्पताल में इलाजरत है़