profilePicture

कोयला चोरी में जान की भी परवाह नहीं

बेरमो फोटो जेपीजी 21-2 अवैध सुरंग में जाता युवक. कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी ओपेन कास्ट की बंद पड़ी एक व दो नंबर क्वायरी से इन दिनों अवैध सुरंग बना कर कोयला चोरी की जा रही है. इससे सीसीएल को लाखों का नुकसान हो रहा है. कोलियरी प्रबंधन व सुरक्षा विभाग कोयला चोरी रोकने में विफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 21-2 अवैध सुरंग में जाता युवक. कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी ओपेन कास्ट की बंद पड़ी एक व दो नंबर क्वायरी से इन दिनों अवैध सुरंग बना कर कोयला चोरी की जा रही है. इससे सीसीएल को लाखों का नुकसान हो रहा है. कोलियरी प्रबंधन व सुरक्षा विभाग कोयला चोरी रोकने में विफल है. अवैध सुरंग के मुहाने को अब तक बंद नहीं किया गया है. कोयला चोर अपनी जान की बिना परवाह किये सुरंग में घुस कर कोयला काट रहे हैं. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. एक व दो नंबर क्वायरी में पानी भरा है. बावजूद ओबीआर के निकट फेस में अवैध सुरंग बना कर लोग अवैध उत्खनन कर रहे हैं. कई बार घटना होने के बावजूद इस पर अंकुश नहीं लगा है. ———बंद पड़ी क्वायरी से अवैध उत्खनन की सूचना मिली है. विभागीय स्तर पर कार्रवाई कर जल्द मुहानों को बंद कराया जायेगा. मिथिलेश प्रसाद, प्रभारी पीओ, कथारा कोलियरी

Next Article

Exit mobile version