जगजीवन नगर कोचिंग कैंप विजयी
धनबाद. जगजीवन नगर कोचिंग कैंप ने धनबाद स्पोर्ट्स एकेडमी की मेजबानी में चल रहे क्रिसमस कप के एक मैच में टाटा क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से हरा दिया. टाटा क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 105 रन बनाये. कुशाग्र ने 46 व सूरज ने 19 रन बनाये. जगजीवन नगर की ओर […]
धनबाद. जगजीवन नगर कोचिंग कैंप ने धनबाद स्पोर्ट्स एकेडमी की मेजबानी में चल रहे क्रिसमस कप के एक मैच में टाटा क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से हरा दिया. टाटा क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 105 रन बनाये. कुशाग्र ने 46 व सूरज ने 19 रन बनाये. जगजीवन नगर की ओर से मोहित तीन तथा रोहित ने दो विकेट लिये. जीत के लिए आवश्यक रन जगजीवन नगर सीसी ने 19.3 ओवर में आठ विकेट पर बना लिये. मोहित ने नाबाद 31 रन बनाये. मोहित को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घो,ति किया गया. यह पुरस्कार पीके मजूमदार ने प्रदान किया.