विद्यार्थियों ने जाना उत्पादन की तकनीक

फोटोइंटर छात्र-छात्राओं का फैक्टरी टूर प्रोग्रामगोविंदपुर. झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट द्वारा संचालित बालिका विद्या मंदिर झरिया के इंटर कॉमर्स के 52 छात्र -छात्राओं ने रविवार को फैक्टरी टूर प्रोग्राम के तहत रंगडीह स्थित शिव शंभु राइस मिल, शिव शंभु पोल फैक्टरी व अंबे सीमेंट फैक्टरी का दौरा कर उत्पादन की तकनीकी को बारीकी से जाना. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:02 PM

फोटोइंटर छात्र-छात्राओं का फैक्टरी टूर प्रोग्रामगोविंदपुर. झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट द्वारा संचालित बालिका विद्या मंदिर झरिया के इंटर कॉमर्स के 52 छात्र -छात्राओं ने रविवार को फैक्टरी टूर प्रोग्राम के तहत रंगडीह स्थित शिव शंभु राइस मिल, शिव शंभु पोल फैक्टरी व अंबे सीमेंट फैक्टरी का दौरा कर उत्पादन की तकनीकी को बारीकी से जाना. छात्र-छात्राओं ने धान से चावल बनने, सीमेंट बनने व बिजली पोल को बनते देखा. छात्राओं ने कहा कि यह अनुभव उन्हें जीवन में काम आयेगा. विद्यालय के अध्यक्ष विजय लिल्हा, उपाध्यक्ष शरद दारूका, सचिव रामचंद्र अग्रवाल, संयुक्त सचिव रमेश बंसल, विद्यालय की प्राचार्या अंजता राय, उप प्राचार्य संपा भटटचार्या, शिक्षक नारायण चक्रवर्ती, एमपी बरनवाल, एसके मांझी व पूर्णिमा समेत सभी छात्र-छात्राओं का प्रबंधक बलराम अग्रवाल ने स्वागत किया. लैब तकनीशियनों को साथ लेकर श्री अग्रवाल ने उत्पादन की विधि की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी. इस अवसर पर बाबू भगत, शिवचरण मंडल, राजकिशोर पंडित, कांशीनाथ साधु, हेमंत शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version