क्रिसमस हैप्पी क्रिसमस हम मिल कर मनायें मैरी क्रिसमस
संत मैरी चर्च में क्रिसमस गेट टू गेदरधनबाद. क्रिसमस का त्योहार अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है. प्रभु यीशु ने अपने बच्चों से कहा था पीडि़त मानवता की सेवा करना. सच्चाई का साथ देना. हमें प्रभु के बताये मार्ग का अनुसरण करना है. सभी को क्रिसमस की ढेरों शुभकामना. यह बातें पुलिस कप्तान हेमंत […]
संत मैरी चर्च में क्रिसमस गेट टू गेदरधनबाद. क्रिसमस का त्योहार अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है. प्रभु यीशु ने अपने बच्चों से कहा था पीडि़त मानवता की सेवा करना. सच्चाई का साथ देना. हमें प्रभु के बताये मार्ग का अनुसरण करना है. सभी को क्रिसमस की ढेरों शुभकामना. यह बातें पुलिस कप्तान हेमंत टोप्पो ने कही. मौका था संत मैरी चर्च में आयोजित क्रिसमस गेट टु गेदर का. शुरुआत श्री टोप्पो ने कैंडल जला कर किया. चर्च के फादर पीएस गुडि़या ने कहा हमें यीशु के बताये मार्ग पर चलना है. अपने बच्चों के लिए यीशु क्रूश पर चढ़ गये थे. उन्होंने शांति और भाई चारे का संदेश दिया था. संडे स्कूल के बच्चों ने ग्रुप सांग जगत के राजा यीशु जन्म ले ले आबा ओके देखे जाब रे…’ गाकर लोगों का मन मोहा तो महिला समिति की सदस्यों ने ‘आज नवा राजा जन्मा…’ गाकर प्रभु के आने का संदेश दिया. संत मैरी स्कूल के बच्चों ने गीत पर मोहक नृत्य किया. संडे स्कूल के बच्चों ने लघु नाटिका पेश किया. आओ हम मिलकर मनाये हैप्पी क्रिसमस गीत कार्यक्रम स्थल पर देर तक गूंजे. मंच का संचालन एंजीना बैक व अमित किन्डो ने किया. मौके पर संजय तिग्गा, टीपी शॉ, विमल केरकेट्टा, मार्शल कंडुलना, सैमुएल नाथेनियल आदि उपस्थित थे.इन्हें मिला सम्मान : संत मैरी चर्च द्वारा चर्च में उल्लेखनीय कार्य के लिए ज्योति कुजूर, मिसेज रिचर्डसन, रेणुका मुर्मू को सम्मानित किया गया. चर्च के फादर गुडि़या ने शॉल देकर इन्हें मान दिया.