ठंड के साथ रहेगा कुहासा
मौसमधनबाद. धनबाद का पारा रविवार को अधिकतम 22 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को भी इतने ही तापमान का पूर्वानुमान है. सुबह और शाम कुहासा रहेगा. दोपहर में सूर्य देवता के दर्शन हो सकेंगे. बादलों के छाये रहने से माह के अंत में यानी 30-31 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है.
मौसमधनबाद. धनबाद का पारा रविवार को अधिकतम 22 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को भी इतने ही तापमान का पूर्वानुमान है. सुबह और शाम कुहासा रहेगा. दोपहर में सूर्य देवता के दर्शन हो सकेंगे. बादलों के छाये रहने से माह के अंत में यानी 30-31 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है.