बुंदेला बस मालिक हत्याकांड
गवाह शैलेश सिंह को मिली धमकीबरवाअड्डा़ बुंदेला बस मालिक सुधीर सिंह की हत्या के गवाह शैलेश सिंह को धमकी दी जा रही है. रविवार को शैलेश सिंह ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर कहा है कि आरोपी विकास सिंह ने फोन पर 22 दिसंबर की गवाही में तरीके से गवाह देने को कहा, अन्यथा बुरे […]
गवाह शैलेश सिंह को मिली धमकीबरवाअड्डा़ बुंदेला बस मालिक सुधीर सिंह की हत्या के गवाह शैलेश सिंह को धमकी दी जा रही है. रविवार को शैलेश सिंह ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर कहा है कि आरोपी विकास सिंह ने फोन पर 22 दिसंबर की गवाही में तरीके से गवाह देने को कहा, अन्यथा बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. शैलेश ने कहा है कि सुबह साढ़े नौ बजे दो व्यक्ति घर में बिना इजाजत के घुसे गये और मेरी पत्नी से मेरे बारे में पूछ-पाछ करने लगे. पत्नी के यह कहने पर कि वे स्नान कर रहें हैं वे लोग लौट गये़ पुन: ग्यारह बजे स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से आये और जबरन फोन से विकास सिंह से बात कराने का प्रयास किया़ सफल नहीं हाने पर गाली गलोज करते हुये निकल गये़ उसके बाद लगभग दो बजे मोबाइल से मेरे माबाइल पर फोन आया और उसने अपने आपको विकास सिंह बताते हुये कहा कि सोमवार दिन की गवाही तरीके से देना. पूरा परिवार दहशत में है. सुरक्षा की मांग की गयी है.