बेस्ट सर्विस डीलरों में एक देव बैटरी
धनबाद. माइक्रोटेक कंपनी की ओर से देव बैटरी(धनसार) में रविवार को फ्री सर्विस कैंप का आयोजन किया गया. फ्री सर्विस का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया. इस अवसर पर कंपनी के सर्विस हेड(झारखंड) प्रज्वल सिन्हा ने माइक्रोटेक कंपनी के प्रोडक्ट की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. कहा कि देव बैटरी अच्छा सर्विस दे रहा है. बेस्ट […]
धनबाद. माइक्रोटेक कंपनी की ओर से देव बैटरी(धनसार) में रविवार को फ्री सर्विस कैंप का आयोजन किया गया. फ्री सर्विस का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया. इस अवसर पर कंपनी के सर्विस हेड(झारखंड) प्रज्वल सिन्हा ने माइक्रोटेक कंपनी के प्रोडक्ट की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. कहा कि देव बैटरी अच्छा सर्विस दे रहा है. बेस्ट सर्विस डीलरों में एक देव बैटरी भी है. देव बैटरी के संचालक रवींद्र सिंह ने कहा कि कैंप में एएमसी(एनुअल मेंटेनेंस चार्ज) की सुविधा दी जा रही है. 22 व 23 जनवरी को भी ग्राहक एएमसी का लाभ उठा सकते हैं. एएमसी कराने वाले ग्राहकों को प्रोडक्ट में एक साल की वारंटी बढ़ जाती है.