साधकों ने लिया योग करने का संकल्प
धनबाद. शक्ति मंदिर में चल रहा तीन दिवसीय मुद्रा चिकित्सा शिविर रविवार को समाप्त हो गया. शिविर की शुरुआत सुप्रभात ध्यान के साथ हुई. ओशोधारा संघ के डॉ रमेश पुरी ने शक्ति मुद्रा के साथ जॉगिंग, प्राण मुद्रा के साथ अनुलोम-विलोम प्राणायाम, अपान मुद्रा के साथ कपालभाति प्राणायाम, उदान मुद्रा के साथ उज्जयी प्राणायाम, ज्ञान […]
धनबाद. शक्ति मंदिर में चल रहा तीन दिवसीय मुद्रा चिकित्सा शिविर रविवार को समाप्त हो गया. शिविर की शुरुआत सुप्रभात ध्यान के साथ हुई. ओशोधारा संघ के डॉ रमेश पुरी ने शक्ति मुद्रा के साथ जॉगिंग, प्राण मुद्रा के साथ अनुलोम-विलोम प्राणायाम, अपान मुद्रा के साथ कपालभाति प्राणायाम, उदान मुद्रा के साथ उज्जयी प्राणायाम, ज्ञान मुद्रा के साथ भ्रामरी प्राणायम साधकों को बताया गया. साथ ही ध्यान में जाने का सुगम मार्ग बताया गया. साधकों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया. मौके पर श्रीश्री भगवती जागरण कमेटी के सचिव अरुण भंडारी, प्रमोद सचदेवा, सोमनाथ प्रूथी, चंद्रशेखर शास्त्री, गौरव अरोड़ा, ओशोधारा संघ के रवि गंडोत्रा, सुरेंद्र प्रसाद, करुणेश, प्राणांजलि, मां किरण आदि उपस्थित थीं.