स्वस्थ रहने के लिए खेलना जरूरी : खेमका

धनबाद: स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत जरूरी है. खेलों के विकास के लिए हर संभव मदद की जायेगी. ये बातें धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा) एवं कमल कटेसरिया मांटेसरी में स्कूल अध्यक्ष एसके खेमका ने सोमवार को कही. वे स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 6:34 AM

धनबाद: स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत जरूरी है. खेलों के विकास के लिए हर संभव मदद की जायेगी. ये बातें धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा) एवं कमल कटेसरिया मांटेसरी में स्कूल अध्यक्ष एसके खेमका ने सोमवार को कही.

वे स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके बाद छात्र रोहित पॉल व अंकित रंजन ने मशाल जला कर खेल गतिविधियों की शुरुआत की. प्राचार्य प्रशांत कुमार ने बताया यह मशाल खेल के समापन तक जलता रहेगा. जलती हुई मशाल खिलाड़ियों के उत्साह व ऊर्जा का प्रतीक है.

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. बच्चों ने समूह गान एवं समूह नृत्य से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर स्कूल सचिव अनिल डालमिया, कोषाध्यक्ष अरविंद डालमिया, विमला बंसल गल्र्स हॉस्टल के अध्यक्ष एमपी बंसल, धनबाद पब्लिक स्कूल के संयुक्त सचिव शैलेश अग्रवाल, सुभाष जैन, प्रदीप चौधरी आदि मौजूद थे.

सम्मानित हुए बच्चे : मांटेसरी विंग के बच्चों के बीच 50 मीटर रेस एवं रेडी टू स्कूल प्रतिस्पर्धा के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इन दोनों प्रतिस्पर्धाओं में काव्या सिंह प्रथम रहीं. वहीं अन्य विजेताओं में सुहांशी, आर्या, प्रतीक आदि शामिल थे. इसके अलावा चौथी कक्षा के बच्चों का 100 मीटर रेस भी हुआ. दूसरे दिन बाकी सीनियर कक्षाओं के बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी, जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version