हरित क्रांति लाने का प्रयास जारी रहेगा : जगरनाथ
चित्र परिचय : 4. जगरनाथ महतोगिरिडीह. डुमरी विधान सभा क्षेत्र से झामुमो के विजयी प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने कहा कि यह जनता की जीत है. डुमरी विस क्षेत्र में मेरे काम पर जनता ने मुझे वोट दिया. इसके लिए क्षेत्र की सभी जनता का आभारी हूं. श्री महतो ने कहा कि मैंने क्षेत्र में विकास […]
चित्र परिचय : 4. जगरनाथ महतोगिरिडीह. डुमरी विधान सभा क्षेत्र से झामुमो के विजयी प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने कहा कि यह जनता की जीत है. डुमरी विस क्षेत्र में मेरे काम पर जनता ने मुझे वोट दिया. इसके लिए क्षेत्र की सभी जनता का आभारी हूं. श्री महतो ने कहा कि मैंने क्षेत्र में विकास के कई कार्य किये हैं. अब स्थानीयता व कृषि विकास के सवाल पर लड़ाई लड़ी जायेगी. इस इलाके में कृषि की असीम संभावनाएं है. लिहाजा हरित क्रांति लाने की दिशा में उनका प्रयास जारी रहेगा.