बोकारो पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय गणित सप्ताह संपन्न
22 बोक 01 – गणित सप्ताह के विजेता प्रतिभागियों के साथ निदेशक व शिक्षक -शिक्षिका सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय गणित सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह सोमवार को हुआ. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व सलाहकार शिव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. सोमवार को पोस्टर […]
22 बोक 01 – गणित सप्ताह के विजेता प्रतिभागियों के साथ निदेशक व शिक्षक -शिक्षिका सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय गणित सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह सोमवार को हुआ. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व सलाहकार शिव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. सोमवार को पोस्टर लेखन प्रतियोगिता हुई. इसमें क्लास 10 वीं के मो. शमशाद प्रथम, जसप्रीत कौर द्वितीय व अपर्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों को कैप्टन यादव ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. मौके पर प्राचार्या सुधा शेखर, संयोजक मनोज कुमार, गणित के वरीय शिक्षक एसपी सिंह, नंदलाल पंजियारा, एपी तिवारी, भोला प्रसाद आदि उपस्थित थे.