जीत के बाद योगेंद्र महतो ने कहा
विकास में गोमिया को अव्वल बनायेंगे : योगेंद्र बेरमो. गोमिया से झामुमो के टिकट से चुनाव जीतने के बाद योगेंद्र महतो ने कहा गोमिया को विकास के मामले में अव्वल बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. खेतों में पानी, महुआटांड़, खैराचातर व चतरोचट्टी को प्रखंड तथा बेरमो को जिला बनाना मेरा लक्ष्य होगा. पानी, बिजली, चिकित्सा, सड़क, […]
विकास में गोमिया को अव्वल बनायेंगे : योगेंद्र बेरमो. गोमिया से झामुमो के टिकट से चुनाव जीतने के बाद योगेंद्र महतो ने कहा गोमिया को विकास के मामले में अव्वल बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. खेतों में पानी, महुआटांड़, खैराचातर व चतरोचट्टी को प्रखंड तथा बेरमो को जिला बनाना मेरा लक्ष्य होगा. पानी, बिजली, चिकित्सा, सड़क, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करना है. उन्होंने कहा कि विधायक माधवलाल सिंह ने पांच साल मंे सिर्फ शिलान्यास किया. अखबार की सुर्खियों में रहे. आज भी अधिकतर गांवों में बिजली नहीं है. पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं. 10 हजार से ज्यादा युवा रोजगार की तलाश मंे यहां से पलायन कर गये. पूरे राज्य में सबसे ज्यादा पलायन गोमिया से हुआ. एक भी सरकारी कॉलेज नहीं है. तकनीकी शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. एक भी बेहतर अस्पताल नहीं है. टीटीपीएस की बिजली बंगाल व तेनुघाट डैम का पानी बोकारो जाता है लेकिन इस क्षेत्र के लोग बिजली व पानी के लिए तरसते है. ललपनिया मंे सब स्टेशन निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ काम शुरू नहीं हुआ. चतरोचट्टी-कोनार सड़क नहीं बना.