राज सिन्हा की जीत पर भूली-पुटकी में जश्न

3 फोटो है। भूली. भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा की जीत पर भूली के भाजपाइयों ने खुशी का इजहार करते हुए जम कर जश्न मनाया. शक्ति मार्केट में ललन मिश्रा, सुमन सिंह, मनोज गुप्ता, रविशंकर, डॉ एमके वर्मा, परमानंद यादव, शमशाद, जितेंद्र, पिंटू आदि ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी एवं आतिशबाजी की. ई- ब्लॉक सेक्टर पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 2:02 AM

3 फोटो है। भूली. भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा की जीत पर भूली के भाजपाइयों ने खुशी का इजहार करते हुए जम कर जश्न मनाया. शक्ति मार्केट में ललन मिश्रा, सुमन सिंह, मनोज गुप्ता, रविशंकर, डॉ एमके वर्मा, परमानंद यादव, शमशाद, जितेंद्र, पिंटू आदि ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी एवं आतिशबाजी की. ई- ब्लॉक सेक्टर पांच मंे मनमोहन सिंह के नेतृत्व मे मिठाईया बांटी. मौके पर धनेश्वर रवानी, सुभाष कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, धीरेंद्र सिंह, मुन्ना यादव आदि शामिल थे, वहीं डी ब्लॉक में लड्डू सिंह, पंकज सिंह, उपेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, कमलेश, धनंजय, सोनू आदि ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर बधाई दी तथा मिठाइयां बांटी एवं पटाखे फोड़े. इधर, पुटकी, करकेंद, मुनीडीह, भागाबांध में भाजपाइयों ने विजय जुलूस निकाला एवं मिठाइयां बांटी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रामदेव महतो, भानु महतो, जयराम दास, निरंजन शर्मा, श्यामसुंदर, भोला रवानी, तापस पालित, सोनू, सरुण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version