फोटो मेल में : राधा, रुक्मिणी व सुदामा का दृश्यकेंदुआटांड़ में श्रीमद्भागवत कथा संपन्नबलियापुर. केंदुआटांड़ स्थित ओमप्रकाश अग्रवाल के आवास में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मंगलवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन मथुरा के प्रवचनकर्ता श्रीराम जी महाराज ने द्वारिका लीला, परीक्षित मोक्ष, सुदामा चारित्र, व्यास पूजन आदि का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि सत्संग से मन की मुराद पूरी होती है. जहां भी सत्संग हो, उसका लाभ लें. सत्संग से शांति मिलती है. श्रीराम जी ने कृष्ण-सुदामा मिलन का भावपूर्ण वर्णन किया. कहा कि सुदामा संकोचवश अपने बचपन के मित्र कृष्ण के दरबार में पोटली में खाने का समान लिये पहुंचते हैं. मित्र को देख कृष्ण काफी खुश हुए. कृष्ण-रुक्मिणी ने गद्दी पर बैठा कर उनका स्वागत किया. प्रभु ने सुदामा की पोटली के व्यंजन को खुशी से खाया. अमीरी-गरीबी में भेदभाव नहीं रखा. मौके पर राधा, कृष्ण, रुक्मिणी की झांकी भी निकाली गयी. कथा श्रवण के लिए कुलदीप अग्रवाल, जगदीप अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, बनवारी लाल अग्रवाल, गिरिधारी लाल अग्रवाल, मिठू सरिया, उमेश हेलीवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, मृत्युंजय सरखेल मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
-सत्संग से मिलती है शांति : श्रीराम जी
फोटो मेल में : राधा, रुक्मिणी व सुदामा का दृश्यकेंदुआटांड़ में श्रीमद्भागवत कथा संपन्नबलियापुर. केंदुआटांड़ स्थित ओमप्रकाश अग्रवाल के आवास में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मंगलवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन मथुरा के प्रवचनकर्ता श्रीराम जी महाराज ने द्वारिका लीला, परीक्षित मोक्ष, सुदामा चारित्र, व्यास पूजन आदि का वर्णन किया. उन्होंने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
