प्रधान डाक घर में सीवीएस की शुरुआत
धनबाद. धनबाद प्रधान डाक घर में मंगलवार को कोर बैंकिंग सेवा विधिवत शुरू हुई. उद्घाटन झारखंड परिमंडल के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने किया. श्री कुमार ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले एजेंट, आउटसोर्सिंग व फ्रेंचाइजी के लगभग दस लोगों को पुरस्कृत किया. मौके पर आये ग्राहकों व कर्मचारियों के बीच मिठाई बांटी गयी. सीवीएस […]
धनबाद. धनबाद प्रधान डाक घर में मंगलवार को कोर बैंकिंग सेवा विधिवत शुरू हुई. उद्घाटन झारखंड परिमंडल के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने किया. श्री कुमार ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले एजेंट, आउटसोर्सिंग व फ्रेंचाइजी के लगभग दस लोगों को पुरस्कृत किया. मौके पर आये ग्राहकों व कर्मचारियों के बीच मिठाई बांटी गयी. सीवीएस के दूसरे दिन धनबाद डाक घर में 280 ट्रांजेक्शन हुई. जबकि 45 सर्टिफिकेट डिस्पैच किया गया. मौके पर एसएसपी विमल किशोर व वरीय डाकपाल सुनील चौरसिया के अलावा प्रधान डाक घर के दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.