गुड्डू को रिमांड पर लेगी गिरिडीह की पुलिस

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके में कैदी वाहन पर नक्सली हमले के बाद गुड्डू हुआ था फरार गिरिडीह. गया पुलिस के हत्थे चढ़े कोडरमा जिले के तिलैया थाने के माइको नेट-गोमो के गुड्डू मियां उर्फ मोहम्मद इसराफिल व गया जिले के मोहनपुर थाने के डंगरा के मोहम्मद जावेद को बोधगया थाने की पुलिस ने सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 2:02 AM

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके में कैदी वाहन पर नक्सली हमले के बाद गुड्डू हुआ था फरार गिरिडीह. गया पुलिस के हत्थे चढ़े कोडरमा जिले के तिलैया थाने के माइको नेट-गोमो के गुड्डू मियां उर्फ मोहम्मद इसराफिल व गया जिले के मोहनपुर थाने के डंगरा के मोहम्मद जावेद को बोधगया थाने की पुलिस ने सोमवार को गया कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया है. दोनों को पुलिस ने सुरेंद्र यादव उर्फ भगत की हत्या के मामले में जेल भेजा है. इधर, गिरिडीह थाने की पुलिस गुड्डू मियां को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है. गिरिडीह थाने की पुलिस ने मंगलवार को गया पुलिस से संपर्क किया और उसकी गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी ली. बोधगया इंस्पेक्टर नरेश प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2012 में गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके में कैदी वाहन पर नक्सली हमला हुआ था. इस हमले में गुड्डू मियां फरार हो गया था. इस मामले में मुफस्सिल थाने में गुड्डू मियां के विरुद्ध धारा 302, 307, 353, 337, 338 व विस्फोटक अधिनियम व उग्रवादी धारा के तहत कांड संख्या-290/12 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version