राज सर्वेश्वरी आश्रम से पहुंचे काउंटिंग स्थल
धनबाद. धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा मंगलवार को स्नान कर घर में पूजा कर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद ले कर सर्वेश्वरी आश्रम, जय प्रकाश नगर गये. आश्रम में मां विन्धयवासिनी की पूजा कर राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल पहुंचे. मंत्री पद को लेकर अटकलेंमतगणना के बाद अब इस बात को लेकर अटकलें शुरू हो गयी […]
धनबाद. धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा मंगलवार को स्नान कर घर में पूजा कर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद ले कर सर्वेश्वरी आश्रम, जय प्रकाश नगर गये. आश्रम में मां विन्धयवासिनी की पूजा कर राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल पहुंचे. मंत्री पद को लेकर अटकलेंमतगणना के बाद अब इस बात को लेकर अटकलें शुरू हो गयी है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? क्या मंत्री पद धनबाद के विधायक को मिलेगा. धनबाद में भाजपा गंठबंधन ने शानदार परिणाम दिये हैं. हर विजेता के समर्थक अपने-अपने पक्ष में तर्क दे रहे हैं. राज किशोर महतो के नाम की चर्चा है आजसू कोटे से. उनके बारे में लोगों का कहना है कि यह कहावत सही है कि भगवान जो करता है भले के लिए करता है. भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो राज किशोर आजसू में आ गये. जीत भी गये और अब शायद मंत्री भी बन जायें.