सुरेश सिंह हत्याकांडः होगी जांच, आइओ बदले

धनबादः इस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र में सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह दीपक रजक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले के अनुसंधानकर्ता अब ओपी प्रभारी एडविन गेस्टिन बागे होंगे. पहले मामले की जांच एएसआइ वशिष्ट सिंह कर रहे थे. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.थानेदार ने अनुसंधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2013 2:49 AM

धनबादः इस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र में सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह दीपक रजक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले के अनुसंधानकर्ता अब ओपी प्रभारी एडविन गेस्टिन बागे होंगे. पहले मामले की जांच एएसआइ वशिष्ट सिंह कर रहे थे. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

थानेदार
ने अनुसंधान भी शुरू कर दिया है. आइओ ने उस ट्रक के मालिक का पताठिकाना खोजने में बैंक मोड़ केंदुआडीह पुलिस से मदद मांगी है. अभी तक की छानबीन में ट्रक के नंबर के आधार पर मटकुरिया रोड गोधर में वाहन मालिक नंद किशोर सिंह के नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिल रहा है. पुलिस अनुसंधान का बिंदु इस ओर बढ़ रहा है कि कहीं दीपक की हत्या कर उसे सड़क दुर्घटना का रूप तो नहीं दिया गया है. इससे किसका लाभ हो सकता है.

इन बिंदुओं पर पुलिस गौर कर रही है. दीपक रामायण निवास में वाहन चालक था. सुरेश सिंह की धनबाद क्लब में हत्या के दौरान वह मौजूद था. पुलिस ने उसे गवाह भी बनाया था. यहां यह जानकारी हो कि कतरास निवासी दीपक रजक की मौत नौ जून को धनबादकतरास मार्ग पर काड़ामारा तालाब के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. वह बाइक से धनबाद रामायण निवास जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version