निरसा में जश्न, मन रही होली-दिवाली
निरसा: मासस प्रत्याशी अरूप चटर्जी के जीत की सूचना मिलते ही पूरे निरसा क्षेत्र में जश्न का माहौल हो गया. निरसा समेत हर एक क्षेत्र में आतिशबाजी शुरू हो गयी. मासस समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ा कर जीत का जश्न मनाया. साथ ही कार्यकर्ता अरूप चटर्जी के आने का इंतजार जीटी रोड किनारे स्थित पार्टी […]
निरसा: मासस प्रत्याशी अरूप चटर्जी के जीत की सूचना मिलते ही पूरे निरसा क्षेत्र में जश्न का माहौल हो गया. निरसा समेत हर एक क्षेत्र में आतिशबाजी शुरू हो गयी. मासस समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ा कर जीत का जश्न मनाया. साथ ही कार्यकर्ता अरूप चटर्जी के आने का इंतजार जीटी रोड किनारे स्थित पार्टी कार्यालय के समीप करने लगे.
जैसे ही श्री चटर्जी 4.45 बजे कार्यालय के समीप पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें वाहन से उतार कर माला पहनाया और अबीर लगाया. यहां से श्री चटर्जी पैदल ही आगे रवाना हुए. उनके साथ इनकी पत्नी आनंदिता भी थी. रास्ते में उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
निरसा चौक, सिनेमा हॉल मोड़, गोपीनाथपुर, बेलचढ़ी, शासनबेड़िया, कंचनडीह, मुगमा, गलफरबाड़ी, एग्यारकुंड, कालीमंडा, शिवलीबाड़ी, कुमारधुबी होते हुए चिरकुंडा पहुंचे. जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता भी उनके साथ रहे. उनकी जीत पर पंचेत, कालूबथान, केलियासोल, आंकद्वारा, सालूकचापड़ा आदि क्षेत्रों में भी खुशियां मनायी गयी.