पीएमसीएच. प्रबंधन के खिलाफ स्टूडेंट्स का हंगामा

प्राचार्य कक्ष में एक घंटे तक अफरा-तफरी धनबाद. कॉलेज प्रबंधन से सेशन लेट होने की शिकायत करने के बाद मेडिकल छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को खूब हो-हंगामा किया. छात्र-छात्राओं का आरोप था कि सेशन लेट हो रहा है, लेकिन अधिकारी परीक्षा नहीं ले रहे हैं. छात्रों ने कहा कि शिकायत करने पर कॉलेज प्रबंधन ने फेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 5:01 PM

प्राचार्य कक्ष में एक घंटे तक अफरा-तफरी धनबाद. कॉलेज प्रबंधन से सेशन लेट होने की शिकायत करने के बाद मेडिकल छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को खूब हो-हंगामा किया. छात्र-छात्राओं का आरोप था कि सेशन लेट हो रहा है, लेकिन अधिकारी परीक्षा नहीं ले रहे हैं. छात्रों ने कहा कि शिकायत करने पर कॉलेज प्रबंधन ने फेल कर देने की धमकी दी. छात्राओं की शिकायत पर टाइगर मोबाइल के जवान कॉलेज प्रबंधन से बातचीत करने गये. इसके बाद मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि 2009 का दूसरे बैच की परीक्षा सितंबर-अक्तूबर में होने वाली थी, लेकिन दिसंबर खत्म होने तक भी परीक्षा नहीं ली गयी. छात्राओं के अनुसार पढ़ाई खत्म हो गयी है. परीक्षा नहीं लेने से बेवजह समय जाया हो रहा है. इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि छोटी-मोटी बात थी. स्टूडेंट्स को समझा दिया गया है.