-धर्मनिरपेक्ष मतों का विभाजन हार का कारण : आनंद
धनबाद . मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने हार की जिम्मेवारी अपने पर लेते हुए उनके पक्ष में मतदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है. कहा कि सिंदरी में धर्मनिरपेक्ष मतों को मासस अपनी ओर समेटने में विफल रही. भाजपा विरोधी मत बंट गये, इस कारण हमारी हार हुई. कहा कि जनता के सुख-दुख […]
धनबाद . मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने हार की जिम्मेवारी अपने पर लेते हुए उनके पक्ष में मतदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है. कहा कि सिंदरी में धर्मनिरपेक्ष मतों को मासस अपनी ओर समेटने में विफल रही. भाजपा विरोधी मत बंट गये, इस कारण हमारी हार हुई. कहा कि जनता के सुख-दुख में हमेशा मासस साथ रही है और रहेगी. कहां चूक हुई, इसको लेकर पार्टी की बैठक की जायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह धैर्य खोयें नहीं, हर सुख-दुख में वह साथ रहेंगे.